नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Loan: महंगाई दर में लगातार आ रही गिरावट और इस बार मानसून अच्छा रहने की संभावना के बीच लोगों के लिए लोन सस्ता और ईएमआई कम हो सकती है। अगले कुछ महीनों में बैंकों की तरफ से सभी तरह के लोन की ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती किए जाने की उम्मीद है। देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने अनुमान लगाया है कि जून और अगस्त में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।महंगाई में नरमी और अच्छे मानसून का अनुमान बैंक की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में महंगाई दर लगातार गिर रही है। मार्च में महंगाई दर 67 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, मानसून भी अच्छा रहने का अनुमान है, जिससे कृषि क्षेत्र में अच्छी पैदावार होने की संभावना है। इस बीच आने वाले महीनों में महंगाई दर में नरम...