नई दिल्ली, मई 30 -- विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंच गए हैं। गुरुवार 29 मई को रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट हासिल किया। चौथी बार आरसीबी ने फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, तीन बार टीम फाइनल हार चुकी है। ऐसे में चौथी बार में टीम ट्रॉफी जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। वहीं, फाइनल में पहुंचने के बावजूद विराट कोहली जानते हैं कि अभी काम खत्म नहीं हुआ। यही बात उन्होंने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस को बताई। दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ 102 रनों के टारगेट को 10 ओवर में चेज करने के बाद फाइनल में प्रवेश करते हुए आरसीबी के खेमे में सेलिब्रेशन शुरू हो गया। मैच के बाद विराट कोहली ने इशारा करते हुए अनुष्का को बताया कि अभी एक पड़ाव और पार करना हैं। उन्होंने अपने हाथ की एक ...