हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी। गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद छात्र राजनीति में छात्र नेता काफी सक्रिय हो गए हैं। देर शाम राज्य के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अभिषेक गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया गया है। जगदंबा नगर स्थित कार्यालय में विद्यार्थी परिषद से जुड़े पदाधिकारियों ने नाम की घोषणा की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...