वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 11 -- यूपी में अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या के मामले में फरार पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को 15 दिन बाद पुलिस ने भरतपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में दबिश दे रही थीं। पूजा को बस में भागते हुए पकड़ा गया है। यहां लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। हाल ही में हत्याकांड के आरोपों पर एक्शन लेते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा ने महामंडलेश्वर पूजा को निष्कासित कर दिया। 26 सितंबर की रात को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में दोनों शूटरों व पूजा शकुन पांडेय के पति अशोक पांडेय को जेल भेज चुका है। पुलिस के अनुसार पूजा व अशोक ने तीन लाख रुपये में हत्या की सु...