अमरोहा, अक्टूबर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। अभिषेक हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। अभी तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित पक्ष में गुस्सा बढ़ रहा है। नाराज परिजनों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। 24 घंटे में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को सड़क जाम करने की चेतावनी दी। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी किसान अभिषेक उर्फ भूरे की रविवार रात कांठ रोड स्थित एक फार्म हाउस में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दावत का इंतजाम नगर पालिका अमरोहा के एक ठेकदार द्वारा किया गया था। जिसमें वार्ड 12 से जुड़े कुछ गांवों के करीब 200 से 250 लोग शामिल हुए थे। दावत में शराब की भी व्यवस्था की गई थी। गोलीकांड के बाद दावत में मौजूद लोग भाग गए थे...