अमरोहा, अक्टूबर 14 -- अमरोहा, संवाददाता। फार्म हाउस पर डिनर के दौरान शराब पार्टी में किसान अभिषेक सिंह की गोली मारकर हत्या करने का मामला सोमवार को भी सुलगता रहा। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव जोया-अमरोहा मार्ग पर रख जाम लगा दिया। गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर बीच सड़क पर खड़े कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। भीड़ हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही। हालात बिगड़ते देख मौके पर चार थानों का फोर्स बुलाना पड़ा। पुलिस अफसरों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बमुश्किल भीड़ का गुस्सा शांत किया। शुरुआती जांच में अभिषेक की हत्या में गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों का नाम सामने आया है। तहरीर के आधार पर रविवार देर रात अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस आरोपी भाइयों के परि...