अमरोहा, अक्टूबर 23 -- अभिषेक हत्याकांड में फरार हत्यारोपी मनोज व गुड्डू की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। परिजनों की ओर से गिरफ्तारी को लेकर लगातार बढ़ रहे दबाव और मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत की चेतावनी के बीच एसपी अमित कुमार आनंद ने बुधवार रात दोनों पर ईनाम घोषित किया है। फरार दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है जबकि पुलिस मामले में हत्यारोपी अनुज व हरविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीन दिन पूर्व देहात थाने के बाहर जाम लगाकर इंस्पेक्टर का घेराव करने वाले अभिषेक के परिजनों ने बुधवार दोपहर एसपी कार्यालय पर भी विरोध-प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि अभिषेक हत्याकांड 12 अक्तूबर की रात में अंजाम दिया गया था। नगर पालिका अमरोहा में ठेकेदारी करने वाले निरंजन सिंह ने अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के...