अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। एसओजी-सर्विलांस टीम की मदद से देहात थाना पुलिस ने गुरुवार को अभिषेक हत्याकांड का खुलासा किया है। नौ साल पुरानी जानलेवा हमले की रंजिश हत्या की वजह बनने का दावा किया गया है। दावत के साथ चली शराब पार्टी में इसी रंजिश का ताना देना अभिषेक के लिए गुनाह साबित हुआ। पुलिस ने गांव के रहने वाले अनुज व हरविंद्र को गिरफ्तार कर कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। बीते रविवार की रात देहात थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर गांव मुनव्वरपुर निवासी समरपाल सिंह चौहान के फार्म हाउस में एक दावत का आयोजन किया गया था। जिसकी पूरी व्यवस्था नगर पालिका अमरोहा के ठेकेदार निरंजन ने की थी। दावत में वार्ड 12 में शामिल गांवों के करीब 200 से 250 लोग आए थे। जिसमें गांव हाशमपुर निवासी किसान अभिषेक उर...