अमरोहा, अक्टूबर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। अभिषेक हत्याकांड में फरार आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसे लेकर परिजनों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। नाराज परिजनों ने बुधवार को देहात थाना पुलिस के खिलाफ एसपी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस पर आरोपियों से हमसाज होने का गंभीर आरोप लगाया। फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सात नवंबर को लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि हत्याकांड 12 अक्तूबर की रात में अंजाम दिया गया था। नगर पालिका अमरोहा में ठेकेदारी करने वाले निरंजन सिंह ने देहात थाना क्षेत्र के गांव मुनव्वरपुर निवासी समरपाल सिंह चौहान के कांठ मार्ग स्थित फार्म हाउस पर एक दावत रखी थी। इसमें वार्ड 12 के करीब 200 से 250 लोगों को बुलाया गया। क्षेत्रीय एक जनप्रतिनिधि के बेटे के इशार...