अमरोहा, नवम्बर 2 -- अमरोहा, संवाददाता। अभिषेक हत्याकांड को 24 दिन गुजर चुके हैं। फरार चल रहे चौथे 25 हजार के इनामी हत्यारोपी गुड्डू को देहात थाना पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं, शराब पार्टी का आयोजन करने वाला नगर पालिका अमरोहा का ठेकेदार भी पुलिस की पकड़ से दूर है। मृतक के परिजन लगातार फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस मामले में गंभीरता दिखाने को तैयार नहीं है। ऐसे में बाकी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। पुलिस मामले में हत्यारोपी अनुज व हरविंद्र के अलावा 25 हजार के इनामी तीसरे हत्यारोपी मनोज को ही गिरफ्तार कर जेल भेज सकी है। गौरतलब है कि अभिषेक हत्याकांड 12 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे अंजाम दिया गया था। नगर पालिका अमरोहा में ठेकेदारी करने वाले निरंजन सिंह ने अमरोहा देहा...