नई दिल्ली, जनवरी 26 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब तबाही मचाई। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर फिफ्टी जड़ते हुए कुल 20 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले का तूफान देखने को मिला, सूर्या ने 26 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। ऐसी ताबड़तोड़ पारियां खेलने के बावजूद इन दोनों को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। जी हां, IND vs NZ तीसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नवाजा गया। बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 17 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 153 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही थी। यह भी पढ़ें- यह हमें आत्मविश्वास...; भारत से बुरी त...