हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- वरिष्ठ संवाददाता, हल्द्वानी। वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में वन विकास निगम के स्केलर की प्रथम सत्र की पासिंग आउट परेड व दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। प्रदर्शन के आधार पर स्केलर्स को मेडल व ट्रॉफी दी गईं। वार्षिक परीक्षा के आधार पर अभिषेक शर्मा को स्वर्ण पदक दिया गया। वहीं चैतन्य चौहान ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षार्थी की ट्रॉफी जीती। मंगलवार को रामपुर रोड स्थित अकादमी में हुए दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य वन संरक्षक डॉ. तेजस्विनी पाटिल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने सभी स्केलर से कहा कि जो प्रशिक्षण अकादमी में मिला है, उसका लाभ वन विकास निगम और राज्य सरकार को मिलना चाहिए। सभी को निष्ठा एवं लगन से काम करने को कहा। एफटीआई की उपनिदेशक डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के आधार पर लौगिंग प्रभाग पूर्वी हल्द्वान...