नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अभिषेक शर्मा मैदान पर बल्ले से जितना आक्रामक खिलाड़ी हैं, बाहर उतने ही हंसमिजाज किस्म के हैं। मैदान पर भी उनकी आक्रामकता ज्यादातर बल्लेबाजी में ही दिखती है। लेकिन रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में वह अलग ही अवतार में दिखे। बल्ले से न सिर्फ पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई बल्कि उनके जुबानी हमलों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा के 74, शुभमन गिल के 47 और तिलक वर्मा के नाबाद 30 रनों की बदौलत 6 विकेट से मैच जीत लिया। शर्मा और गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज लगातार भारतीय बल्लेबाजों को उकसाते रहे और उन पर व्यक्तिगत टि...