नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने दुबई के मैदान पर आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक ने 172 का टारगेट चेज करते हुए 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। 25 वर्षीय अभिषेक ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को गहरा जख्म दिया है। शाहीन की 70 मैचों की इज्जत एक सिक्स में लुट गई। दरअसल, अभिषेक ने पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर डालने आए शाहीन की पहली गेंद पर छक्का लगाया। शाहीन ने लेग स्टंप की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद डाली, जिसे अभिषेक ...