नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारत ने एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। IND vs PAK का यह मैच भी ग्रुप स्टेज मुकाबले की तरह एकतरफा रहा। मैच के दौरान अभिषेक शर्मा का ध्यान भंग करने की पाकिस्तानी गेंदबाजों ने खूब कोशिश की, मगर इस भारतीय बल्लेबाज ने बल्ले के साथ-साथ मुंह से भी उन्हें जवाब दिया। भारतीय पारी की पहली गेंद से ही शाहीन अफरीदी ने अभिषेक शर्मा को उकसाना शुरू कर दिया था, इसके बाद हारिस रऊफ भी जुड़ गए। हालांकि अभिषेक को इससे फायदा मिला और 39 गेंदों पर 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की धमाकेदार पारी खेल उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने अफरीदी को दी गाली,...