नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का अब बांग्लादेश के खिलाफ बल्ला गरजा है। उन्होंने बुधवार को एशिया कप 2025 में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सुपर-4 मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 37 गेंदों में 75 रन बनाए। अभिषेक के बल्ले से 6 चौके और पांच छक्के निकले। उन्होंने महज 25 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। यह अभिषेक का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथा अर्धशतक है। उन्होंने जुलाई 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था। 25 वर्षीय अभिषेक ने अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। दरअसल, अभिषेक टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पांचवीं बार यह कारनामा अंजाम दिया है। व...