नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान सुपर-4 का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वियों को 6 विकेट से पटखनी दी। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से किसी भी तरह का कोई वास्ता नहीं रखना चाहते थे, जिस वजह से ग्रुप स्टेज के दौरान हुए मुकाबले के दौरान ना तो किसी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से बात की और ना ही हैंडशेक किया। हालांकि पाकिस्तान ने इस हैंडशेक को बड़ा मुद्दा बना दिया। सुपर-4 में हुए मुकाबले में भी ऐसा ही होने की उम्मीद थी, मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने घटिया हरकतें कर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को उकसाया। इसके बाद यह दोनों बल्लेबाज पीछे नहीं हटे, इन्होंने बल्ले के साथ-साथ मुंह से भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी। यह भी पढ़ें...