नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत ने अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान माहौल काफी गर्माया हुआ था। पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ लगातार अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को स्लेज कर रहे थे, वहीं भारतीय बल्लेबाज बल्ले के साथ-साथ मुंह से भी करारे जवाब दे रहे थे। इन सभी झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। मैच के बाद अभिषेक ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी गेंदबाज उनपर पर्सनल अटैक कर रहे थे, जिस वजह से जवाब देना जरूरी हो गया था। यह भी पढ़ें- युवराज का फोन आता ही होगा.सहवाग ने अभिषेक शर्मा को दी बेशकीमती राय तो लिए गए मजे अभिषेक शर्मा ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा, "पाज आज तो मुझे लग रहा है कुछ ऐसा खेलना ही पड़ना था क्योंकि जैसे वो...