नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- अगर आप अभी तक रोहित शर्मा को भारतीय टीम का सबसे खतरनाक ओपनर मानते आ रहे थे तो अब आगे से ऐसा मत बोलिएगा, क्योंकि उनसे भी खतरनाक एक ओपनर पैदा हो चुका है, जो इंटरनेशनल लेवल पर दुनिया के दमदार गेंदबाजों की बैंड बजा रहा है। ये कोई और नहीं, बल्कि एक और शर्मा अभिषेक शर्मा हैं। वे न तो पहली गेंद देखते हैं और न आखिरी। पाले में अगर गेंद मिलती है तो वे सीधा छक्का लगाते हैं। यही वजह है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अभिषेक शर्मा को लेकर भविष्यवाणी की है वे निकट भविष्य में एक ओवर में 6 छक्के भी लगा सकते हैं। अभिषेक शर्मा अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आए हैं, क्योंकि रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। वीरेंद्र सहवाग जितने तूफानी ओपनर थे, उससे कहीं ज्यादा विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा थे, लेकिन अभिष...