नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से अभिषेक ने रनों का अंबार लगाया है। वह जल्द ही टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। अभिषेक शर्मा के पास सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरा करने का मौका है। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा अगर 11 रन बना लेते हैं तो वह न केवल 1000 T20I रन पूरे कर लेंगे, बल्कि भारत के लिए सबसे तेज 1000 टी20 रन (पारी के लिहाज से) बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। विराट कोहली ने 27 पारियों में ये ...