नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी गुरुवार, 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की नजरें विराट कोहली के महारिकॉर्ड पर हैं। अभिषेक अब किंग कोहली के 2016 में बनाए गए रिकॉर्ड से महज 99 रन ही दूर रह गए हैं। अगर अभिषेक शर्मा बचे 4 मैचों में 99 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह इतिहास रचते हुए भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे। यह भी पढ़ें- शुभमन गिल से छिन गई बादशाहत, क्या 2025 का अंत होते-होते फिर बन पाएंगे नंबर-1? यह रिकॉर्ड है एक साल में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का, इसमें आईपीएल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट भी शामिल है। विराट कोहली 2016 में...