नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। वह जारी टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। अभिषेक के पास भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल के दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। अभिषेक शर्मा ने पिछली तीन टी20 पारियों में अर्धशतक लगाया है और पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में 6 मैचों में 51.50 के औसत से 309 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 204.63 का रहा है। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 75 रन है। उनकी तीनों फिफ्टी सुपर फोर मुकाबले में आई हैं। एक टी20 टूर्नामेंट में बतौर भारतीय बल्ले...