नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शनिवार को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के गेंदबाजों का कचूमर निकाल दिया। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तूफानी सेंचुरी ठोकी। उन्होंने महज 40 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट कर ली। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। 24 वर्षीय अभिषेक ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उन्होंने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी ठोकी है। वह आईपीएल आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बन चुके हैं। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावप्ले में 83 रन बटोरे। एसआरएच का 10 ओवर के बाद स्कोर 143/0 था। अभिषेक ने 19 गेंदों जबकि हेड ने 31 गेंदों में पचासा पूरा किया। हालांकि, ...