नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का आईसीसी T20I रैंकिंग में धमाल जारी है। बुधवार, 24 सितंबर को जारी हुई ताजा रैंकिंग में उन्होंने एक और धमाका किया है। एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ 38 और पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलने के बाद उनकी रेंटिंग में 23 अंक का इजाफा हुआ है, जिससे उनकी आईसीसी टी20 रैंकिंग में रेटिंग 907 हो गई है। अभिषेक शर्मा 900 रेटिंग का जादुई आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। वहीं बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती तो ऑलराउंड्स में हार्दिक पांड्या पहले पायदान पर बने हुए हैं। यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, AUS के खिलाफ मचाई तबाही; शतक से चूकेT20I में हाईएस्ट रेटिंग पॉइंट्स (बैट्समैन) 919 - डेविड मलान 912 - सूर्यकुमार 909 - विर...