नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- टीम इंडिया ने रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। भारत ने 172 रनों का लक्ष्य 7 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। दोनों ने 105 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान के हौसले पस्त किए। अभिषेक ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। वहीं, शुभमन ने 28 गेंदों में 8 चौकों के दम पर 47 रन जुटाए। हालांकि, अभिषेक या शुभमन को 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच' मेडल नहीं मिला। भारतीय ड्रेसिंग रूम में यह अवॉर्ड तिलक वर्मा ने जीता, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। 22 वर्षीय तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव ...