अमरोहा, नवम्बर 16 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने शनिवार देर शाम सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। पुलिस लाइन से अभिषेक यादव को सीओ सिटी बनाया। अमरोहा नगर, डिडौली कोतवाली और रजबपुर थाने की जिम्मेदारी मिली। वहीं, सीओ कार्यालय पंकज कुमार त्यागी को हसनपुर सर्किल की जिम्मेदारी दी। वह अब हसनपुर कोतवाली, सैदनगली, आदमपुर व रहरा थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। हसनपुर सीओ दीप कुमार पंत को पुलिस लाइन के साथ अपराध और यूपी 112 और एएचटीयू थाने की जिम्मेदारी दी जबकि सीओ सिटी शक्ति सिंह को सीओ यातायात, जन शिकायत, थाना साइबर क्राइम की सौंपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...