मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 15 से 18 जुलाई तक खादी भंडार सभागार में श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार की शाम खादी भंडार सभागार में एक बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के निर्देशन में महायज्ञ का आयोजन होगा। इनके द्वारा अबतक देश के 25 प्रमुख शहरों में महायज्ञ का आयोजन किया जा चुका है। इनका प्रयास है कि भारतीय सनातन परंपरा मजबूत हो तथा नई पीढ़ी सनातन संस्कृति से जुड़े। महायज्ञ में सुहासिनी महिलाओं, बच्चियों और श्रद्धालुओं द्वारा श्री ललिता सहस्त्रनाम के मंत्रों का तीन करोड़ बार पाठ किया जाएगा और श्रीयंत्र पर कुमकुम से अर्चन होगा। इस महायज्ञ में प्रतिदिन भजन और भरतनाट्यम के माध्यम से माता ललिता को प्रसन्न करने का प्रयास भी श्रद...