लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू का सालाना जलसा रैप्सोडी का शनिवार को समापन हुआ। जलसे के आखिरी दिन मिस्टर व मिस रैप्सोडी के नामों की घोषणा की। मिस्टर रैप्सोडी का ताज अभिषेक तो मिस रैप्सोडी का पूजा के सिर सजा। इसके अलावा मेडिकोज ने रैंप पर फैशन का जलवे बिखेरे। आधुनिक पोषाक ने सभी का मनमोह लिया। रैप्सोडी में आखिरी दिन मेडिकोज को विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। जहां मिस्टर एंड मिस पॉपुलेरिटी आशुतोष कुमार व खुशी बने, मिस्टर एंड मिस इंप्रेशनल अभिषेक व तेजस्विनी राजपूत बनीं। मिस्टर और मिस रनर अप प्रभात और वर्णिका रहे। टाइटल पाकर सभी विनर्स के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा अंतिम दिन होप टिल यू ड्रॉप (पेपर डांस प्रतियोगिता), हिंदी दरबार-बॉलीवुड क्विज, चाणक्या-इंडियन माइथोलॉजी क्विज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, स्किट, फैशन शो का भी आयो...