नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' के चर्चित कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। अभिषेक बजाज की निजी जिंदगी के बारे में भले ही बिग बॉस में दर्शकों को खास पता नहीं चल पाया हो, लेकिन अब अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने खुद एक पॉडकास्ट में टीवी एक्टर के कई शॉकिंग राज खोल दिए हैं। अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा ने बताया कि उनकी अभिषेक से मुलाका कैसे हुई और आखिर ऐसा क्या हुआ कि महज 1.5 साल में यह शादी टूट गई।9वीं क्लास में प्यार, घरवालों से लड़कर शादी आकांक्षा जिंदल ने 'द विकी लालवानी शो' में बातचीत के दौरान बताया कि उनकी अभिषेक बजाज से मुलाकात 9वीं क्लास में हुई थी। उन दिनों आकांक्षा एक दुबली पतली सी लड़की थीं। आकांक्षा जिंदल ने कहा ...