नई दिल्ली, जुलाई 2 -- अभिषेक बच्चन की मूवी कालीधर लापता जी5 पर 4 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस बीच प्रमोशनल इंटरव्यूज में वह मीडिया से कई पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सीखा कि अगर नानी प्यार से खाना बनाकर दें तो आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा। वहीं यह भी बताया कि उनकी मां जया बच्चन को खाना बनाना नहीं आता।क्या थी सबसे बड़ी सीख जूम से बातचीत में उनसे पूछा गया कि कालीधर लापता जैसी फिल्म की शूटिंग की तैयारी में उन्होंने क्या सीखा? इस पर अभिषेक बोले, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे बड़ी सीख ये थी- हमने भोपाल के आसपास शूटिंग की जो कि मेरा ननिहाल है। मेरी सबसे बड़ी लर्निंग थी, जब आपकी नानी आपको प्यार से खाना खिलाएंगी तो आपका वजन कभी नहीं बढ़ेगा। हर रात...