नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज के बीच अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय और अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात की। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी। अभिषेक ने बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी आराध्या किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं।कब हुई थी ऐश्वर्या से अभिषेक की पहली मुलाकात? नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में अभिषेक बच्चन ने बताया उनकी ऐश्वर्या से पहली मुलाकात 1990 के आखिर में हुई थी जब वो अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म मृत्युदाता पर असिस्ट कर रहे थे। उन्होंने बताया, "मैं मेहुल कुमार और प्रोडेक्शन हेड शगुग वाग के साथ अप...