नई दिल्ली, जुलाई 2 -- अभिषेक बच्चन ने जबसे मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखा है लोगों ने हमेशा उनकी तुलना पिता अमिताभ बच्चन से की। उन्होंने कई दमदार फिल्मों में काम किया और तारीफ मिली। हालांकि काफी आलोचना और ट्रोलिंग भी सुननी पड़ी। अभिषेक बच्चन ने कालीधर लापता फिल्म के प्रमोशन में नेगेटिव कमेंट्स पर भी बात की। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय ने उन्हें क्या समझाया था।करना पड़ता है सबको खुश अभिषेक हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात कर रहे थे। उनसे एक पुराने स्टेटमेंट के बारे में बात की गई जिसमें उन्होंने सबको खुश करने की बात की थी। अभिषेक बोले, 'हां, समय सिखाता है कि कभी-कभी आप मूर्खता कर सकते हैं। इतने आइडियलिस्टिक मत बनिए। जिस दिन मैं कहूंगा कि मैं सबको खुश नहीं रख सकता तो वो मैं हूं, आपको ये बात अच्छी लगे या बुरी, ये बात एक फिल्म एक्टर के लिए यह ...