नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एक्टर ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया। कई बार उन्हें फिल्मों के चयन और एक्टिंग के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन इन 25 सालों के लंबे करियर में आखिरकार एक्टर ने अपने जीवन का पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत लिया है। बीती रात गुजरात के अहमदाबाद में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ था जिसमें अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता। बच्चन परिवार के लिए ये पल भावुक कर देने वाला था। इसी केटेगरी में कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म चंदू चैंपियन के लिए भी अवॉर्ड जीता।अभिषेक को मिली बधाइयां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन अपना नाम अनाउंस होते ही साथ बैठी मां ज...