नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने यूट्यूब और उसकी पैरेंट कंपनी गूगल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में दोनों ने करीब 4 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है और अदालत से यह अनुरोध किया है कि यूट्यूब और संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके व्यक्तित्व, चेहरे, आवाज और छवि के गैरकानूनी और आपत्तिजनक इस्तेमाल पर स्थायी रूप से रोक लगाई जाए। यह याचिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग से जुड़ी हुई है। अभिषेक और ऐश्वर्या ने अदालत को बताया कि यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें उनकी तस्वीरों और आवाजों का इस्तेमाल कर उन्हें फर्जी, भ्रामक और अपमानजनक तरीकों से प्रस्तुत किया गया है। उदाहरण के तौर पर, याचिका में ऐसे वीडियो का उल्लेख किया गया है जिसमें दिखा...