लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ से मेरठ तक सम्पत्ति का जुटाया ब्योरा, रिमाण्ड पर लेकर करेगी पूछताछ सोलर संयत्र लगाने पर उद्योगपति से मांगी थी करोड़ों की रिश्वत जांच का शिकंजा और कसा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी इन्वेस्ट के सीईओ अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ ईडी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ईडी उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। इससे पहले ईडी निकांत और उसके परिवारीजनों की लखनऊ से मेरठ तक सम्पत्तियों और बैंक खातों का पूरा ब्योरा जुटा चुकी है। उसे रिमाण्ड पर लेने की कवायद भी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में सोलर संयत्र लगाने के लिए उद्योगपति से पांच प्रतिशत रिश्वत मांगने के मामले में निकांत जैन के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर 20 मार्च को लिखाई गई थी। गोमतीनगर के निकांत जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही इन्व...