मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एटीएम लुटेरों को फर्जी तरीके से सिम बेचने के मामले में गिरफ्तार सीवान के डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक के तार अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों से भी जुड़ने की आशंका है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि अभिषेक तीन वर्षों से अवैध तरीके से सिम सप्लाई के धंधे में लिप्त था। उससे पूछताछ और पास से जब्त मोबाइल की जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्ड से यह पता चला कि वह दूसरे के आईडी पर सिम एक्टिवेट कर मनमानी कीमत पर अपराधियों को बेचता था। इस सिम का इस्तेमाल कई तरह के अपराध में हो रहा था। एटीएम लुटेरों को सिम सप्लाई के खुलासे के बाद अब बैंक धोखाधड़ी और साइबर क्राइम में भी इसके इस्तेमाल की आशंका बढ़ गई है। पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है...