नई दिल्ली, जून 14 -- बिग बॉस के घर में नजर आ चुके टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर बात की। अभिषेक ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनकी दोस्त मन्नारा चोपड़ा ने क्यों उन्हें इंस्टग्राम से अनफॉलो कर दिया है। अभिषेक ने बताया कि उनकी एक क्लिप फैंस पेज पर शेयर की जा रही थी जिसमें मन्नारा की बात हो रही थी। मन्नारा को इसी क्लिप का बुरा लगा था। अभिषेक ने बताया कि बाद में अभिषेक ने उन्हें कॉल किया और मन्नारा की नारजगी दूर हो गई।मन्नारा ने अभिषेक को क्यों किया था अनफॉलो सिद्धार्थ कनन ने अपने पॉडकास्ट में अभिषेक से पूछा कि उनके और मन्नारा के बीच क्या हुआ था? अभिषेक ने कहा, "बहुत छोटी सी बात थी, वो उसको बहुत बड़ी लग गई उस वक्त। तो हुआ क्या था उसकी कोई कमिटमेंट्स थीं तो शो (लाफ्टर शेफ्स) से उसने एग्जिट ले लिया...