नई दिल्ली, फरवरी 2 -- युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्माने रविवार को पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड का कचूमर निकाल दिया। अभिषेक के तूफानी शतक के दम पर भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 247/9 का विशाल स्कोर बनाया। अभिषेक ने 54 गेंदों में 7 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। यह भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। इंग्लैंड की पारी 10.3 ओवर में केवल 97 रनों पर सिमट गई। भारत ने 150 रनों से विजयी परचम फहराया। यह भारत की रनों के लिहाज से टी20 इंटनेरशनल क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है।आठ प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट वहीं, इंग्लैंड को बतौर मेंबर नेशनल टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। ओपनर फिल साल्ट (23 गेंदों में 55 रन) के अलावा इंग्लै...