मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। इंटरनेशनल रैटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने साढ़े चार अंक हासिल कर संडे रैपिड चेस चैंपियनशिप-3 का खिताब जीत लिया है। चार अंक लेकर टोयस सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, साढ़े तीन अंक लेकर मनीष कुमार तीसरे स्थान हासिल किया। इतने ही अंक लेकर विजेन्द्र कुमार चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। सौरभ आनंद साढ़े तीन अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे। इससे पहले कलमबाग चौक स्थित एक सभागार में रविवार को ऑल लाइन ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। वहीं, चेस कोच आभाष कुमार व एमडीसीए के वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर ने टॉप पांच पर रहने वाले खिलिाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। मौके पर एमडीसीए के संरक्षक गुड्डू शाही, उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, एबीसीए के सदस्य हिमांशु कुमार व संरक्षक रवि कुमा...