नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटाए जाने के बाद अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे किसी रिप्लेसमेंट की तलाश में हैं या नहीं। मोर्ने मोर्कल के रूप में गेंदबाजी कोच, रयान टेन डोशेट के रूप में फील्डिंग कोच और सीतांशु कोटल के रूप में बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यभार संभालने के साथ यह सवाल बना हुआ है कि क्या गौतम गंभीर को अब भी सहायक कोच की जरूरत है? अगर है तो किसे यह जिम्मेदारी मिलेगी। इस बीच एक नाम है जो सबसे ज्यादा चर्चा में है। वो नाम है अशीष नेहरा का। नेहरा गुजरात टाइटंस के साथ तब से जुड़े हुए हैं जब से इस फ्रैंचाइजी ने 2022 में डेब्यू किया था और अपने पहले सीजन में वह टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे थे। ऐसा नहीं कि यह सिर्फ लक था, अगले सीजन गुजरात टाइटं...