रांची, सितम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी अभिषेक टूटी और डेविड मुंडा को कोलकाता में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय रग्बी शिविर के लिए आमंत्रित किया गया है। यह शिविर 22 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें देशभर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 27 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। इसी शिविर से अंतिम 12 खिलाड़ियों का चयन होगा, जो 25 और 26 अक्तूबर को ओमान में होने वाली एशिया रग्बी ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। अभिषेक टूटी को इस वर्ष रग्बी प्रीमियर लीग में बेंगलुरु टीम में शामिल किया गया था। वहीं, डेविड मुंडा भारतीय टीम की ओर से अंडर-18 और अंडर-20 एशिया कप में पहले ही शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों में खूंटी जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के खिलाड़ियों की...