रांची, जुलाई 15 -- रांची। मनरेगा घोटाले की राशि की मनी लाउंड्रिंग में सहयोग करने के मामले में आरोपी अभिषेक झा पर आरोप गठन किया जाना है। मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन डिस्चार्ज याचिका लंबित रहने के कारण समय की मांग की गई। इस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख एक अगस्त निर्धारित की है। वहीं उनकी ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि पूर्व से निर्धारित है। इसी मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को 851 दिन जेल काटने पर जमानत मिली है। उनके मामले में ईडी सबूत पेश कर रही है। अभिषेक झा का रिकॉर्ड अलग कर दिया गया था, जिस कारण उन पर आरोप तय नहीं किया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...