रांची, जनवरी 16 -- रांची। मनरेगा घोटाले की राशि की मनी लाउंड्रिंग करने में सहयोग करने के मामले में आरोपी अभिषेक झा की डिस्चार्ज याचिका पर शुक्रवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत अपना आदेश 19 जनवरी को सुनाएगा। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने लिखित बहस दाखिल की। मामले में इंजीनियर जय किशोर चौधरी भी आरोपी है। मामले में दोनों पर आरोप तय किया जाना है। इसी मामले में आरोपी पूजा सिंघल समेत चार के खिलाफ ईडी अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...