नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के धमाकेदार और आक्रमक बल्लेबाजी की तारीफ की है। हालांकि उन्होंने युवा बल्लेबाज को एक सलाह भी दी है। इरफान का मानना है कि कि अभिषेक को अपनी आक्रामक शैली को बरकरार रखते हुए गेंदबाजों के खिलाफ जोखिम लेने की जगह को चुनना होगा, वर्ना विपक्षी टीमें जल्द ही उनके खेल को समझकर उन्हें आउट करने का तरीका ढूंढ लेंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई T20I सीरीज में अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और शुभमन गिल के साथ भारतीय टीम को कई मैचों में दमदार शुरुआत दिलाई। इरफान पठान ने कहा कि अभिषेक शर्मा ने भले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हों और लगातार रन बनाए हों, लेकिन उन्हें अपनी तकनीक में सुधार करना होगा और हर गेंद पर हमला ...