कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़ के अभिषेक हत्याकांड के बाद महामंडलेश्वर पूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिसंबर 2024 में हुई अभिषेक के भाई की शादी का है। इसमें वह नाचते हुए दिख रही है। पूजा ने शादी के लिए खुद व अभिषेक के लिए पिंक ड्रेस ली थी। इसके अलावा एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खैर के व्यक्ति से अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कर रही है। दावा किया जा रहा है कि महिला महामंडलेश्वर पूजा है। पढ़ाई के लिए अभिषेक को पूजा के साथ रहने दिया : पूजा का गांव भी कचौरा है। इसीलिए वह अभिषेक के पिता के घर आने जाने लगी। परिजनों ने पढ़ाई व बेहतर भविष्य के लिए बेटे को पूजा के पास छोड़ दिया था। साल 2015 से अभिषेक पूजा के साथ रह रहा था। वहीं रहकर उसने 12वीं, बीए व एलएलबी की पढ़ाई की। यह भी पढ़ें- UP की महामंडलेश्वर पूजा ...