नई दिल्ली, मई 23 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पारी के शुरुआत में ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए थे। अभिषेक एक छक्के से स्टेडियम के अंदर मौजूद कार के शीशा टूट गया। सोशल मीडिया पर अभिषेक के इस शॉट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन ज्यादा देर तक ये जोडी़ क्रीज पर टिक नहीं सकी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा 17 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने डीप मिड विकेट के ऊपर शानदार छक्का लगाया। गेंद वहां ...