धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, प्रतिनिधि। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में बीते आठ वर्षों से जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से बहस शुरू हुई। हाईकोर्ट के अधिवक्ता मिलन दे ने अदालत में तर्क देते हुए कहा कि नीरज सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही सरायढेला थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए थे, जहां उन्होंने जांच शुरू कर दी थी। मौके से गोली के खोखे, ब्लड सैंपल अन्य चीजें जब्त की गई थीं। वहीं मृतकों की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट भी बना ली गई थी। अधिवक्ताओं ने कहा कि अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। उपायुक्त ने एसडीएम, एसएसपी व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर रात में पोस्टमार्टम का निर्देश दिया था। अनुसंधान शुरू होने के दो दिन बाद अभिषेक सिंह ने थाने में लिखित आवेदन दिया था। उसे जांच के दौ...