घाटशिला, सितम्बर 13 -- बहरागोड़ा।बरसोल थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में अभिषेक कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिए हैं। उन्होंने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निवर्तमान थाना प्रभारी चंदन कुमार से विधिवत प्रभार ग्रहण किया। नए थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था,अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। स्थानीय लोगों ने आशा व्यक्त किया की नए थाना प्रभारी बरसोल क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने का काम करेंगे। उन्होने आश्वस्त किया की शांति व्यवस्था कायम करने में जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वे ततपरता से निभाएंगे। सभी लोगों से समन्वय स्थापित करके क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...