मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीवान से अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद साइबर अपराध और फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले ने सिम माफियाओं के एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष टीमों ने अभिषेक के करीबियों और उसके नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों पर दबिश बढ़ा दी है। जांच का केंद्र पूर्व में हुई इस तरह की कार्रवाई और वर्तमान में सक्रिय माफियाओं के बीच के संबंधों को खंगालना है। वहीं, अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद उसके सिंडिकेट से जुड़े लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क बिहार के साथ पड़ोसी राज्यों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक फैला हो सकता है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अभिषेक ने तीन साल में कितने फर्जी सिम निकाल...