नई दिल्ली, जनवरी 26 -- अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 20 गेंदों में 340 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने इसी मुकाबले में 26 गेंदों में 220 के करीब के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। इन दोनों पारियों में पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के मुताबिक 19-20 का फर्क था। सुनील गावस्कर ने ये भी चुना है कि इन दोनों पारियों में से बेस्ट पारी कौन सी थी और क्यों? सुनील गावस्कर ने मैच के बाद दोनों बैट्समैन की खूब तारीफ की। जब उनसे अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, तो वे कन्फ्यूज हो गए। हालांकि, उन्होंने भारत के T20I कप्तान के पक्ष में अपना फैसला दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मेरा मतलब है, उन दोनों में से चुनने के लिए बहुत कम मार्जिन है, लेकिन क्योंकि स...